हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदूषण बोर्ड बिलासपुर में लगाएगा ध्वनि प्रदूषण यंत्र, रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी मुख्यालय

दिवाली के समय पॉल्यूशन की मात्रा जांचने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर में एयर एंड साउंड पॉल्यूशन डिवाइस लगाने जा रहा है. विभाग सभी पैरामीटर्स को देखते हुए बिलासपुर में यह आधुनिक यंत्र स्थापित कर रहा है. प्रदूषण की मात्रा मापने के बाद सारी रिपोर्ट तैयार करके प्रदूषण नियंत्रण मुख्यालय को भेजी जाएगी.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर

By

Published : Nov 11, 2020, 4:01 PM IST

बिलासपुर:दिवाली के समय पॉल्यूशन की मात्रा जांचने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर में एयर एंड साउंड पॉल्यूशन डिवाइस लगाने जा रहा है. इसके लिए बोर्ड ने अपनी तमाम तैयारियां भी कर ली हैं. विभाग सभी पैरामीटर्स को देखते हुए बिलासपुर में यह आधुनिक यंत्र स्थापित कर रहा है. प्रदूषण की मात्रा मापने के बाद सारी रिपोर्ट तैयार करके प्रदूषण नियंत्रण मुख्यालय को भेजी जाएगी.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अतुल परमार ने बताया कि दिवाली के समय पटाखों की वजह से वायु व ध्वनि प्रदूषण अधिक बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही कोरोना काल में श्वास रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए प्रदूषण जानलेवा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

अधिकारियों का कहना है कि पटाखे चलाने के लिए भी एनजीटी की ओर से समय निधारित किया गया है. दिपावली के समय रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाए सकते हैं. क्रिसमिस व न्यू ईयर के अवसर पर रात 11:55 से 12:30 बजे तक पटाखे चला सकते है.अगर इस समय अवधि के बाद या पहले कोई पटाखे चलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि शहर में प्रदूषण की मात्रा सही रखने के लिए विभाग काम कर रहा है.

अभी हाल ही में सदर के चांदपुर क्षेत्र में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में भी प्रदूषण बोर्ड का पहली बार स्टॉल लगाया गया था. इसके जरिए लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया है. इसके साथ ही प्रदूषण बोर्ड की ओर से बनाए गए पोस्टर भी लोगों में वितरित किए गए हैं, ताकि पटाखों से होने वाले हानिकारिक प्रभावों के बारे में लोग जागरूक हो सकें.

दिवाली त्यौहार के दृष्टिगत उप मंडल दंडाधिकारी सदर बिलासपुर रामेश्वर दास ने बिलासपुर शहर में पटाखों की बिक्री के संबंध में आदेश जारी किए है. आदेशों के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में बाॅस्केटबाॅल ग्राउंड और नगर परिषद कार्यालय बिलासपुर के मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किया गया है.

पढ़ें:हिमाचल के सात शहरों में वायु प्रदूषण की मात्रा ज्यादा, पटाखों पर लग सकता है प्रतिबंध?

पढ़ें:किसानों ने DC को सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी नहीं होने पर कोर्ट जाने की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details