बिलासपुर:दिवाली के समय पॉल्यूशन की मात्रा जांचने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर में एयर एंड साउंड पॉल्यूशन डिवाइस लगाने जा रहा है. इसके लिए बोर्ड ने अपनी तमाम तैयारियां भी कर ली हैं. विभाग सभी पैरामीटर्स को देखते हुए बिलासपुर में यह आधुनिक यंत्र स्थापित कर रहा है. प्रदूषण की मात्रा मापने के बाद सारी रिपोर्ट तैयार करके प्रदूषण नियंत्रण मुख्यालय को भेजी जाएगी.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अतुल परमार ने बताया कि दिवाली के समय पटाखों की वजह से वायु व ध्वनि प्रदूषण अधिक बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही कोरोना काल में श्वास रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए प्रदूषण जानलेवा हो सकता है.
अधिकारियों का कहना है कि पटाखे चलाने के लिए भी एनजीटी की ओर से समय निधारित किया गया है. दिपावली के समय रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाए सकते हैं. क्रिसमिस व न्यू ईयर के अवसर पर रात 11:55 से 12:30 बजे तक पटाखे चला सकते है.अगर इस समय अवधि के बाद या पहले कोई पटाखे चलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि शहर में प्रदूषण की मात्रा सही रखने के लिए विभाग काम कर रहा है.