बिलासपुरः जिला के 275 बूथों में पोलियो ड्राॅप्स की दवा पिलाई जाएगी. यह जानकारी उपायुक्त रोहित जम्वाल ने देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में 17 जनवरी को 5 वर्ष तक के 30 हजार 772 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशावर्कर, आयुर्वेदिक विभाग, शिक्षा विभाग के 1100 से भी अधिक कार्यकर्ता अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करेंगे.
इन जगहों पर पिलाई जाएगी दवाई
उपायुक्त ने बताया कि संभावित क्षेत्रों जैसे झुगी-झोपडियां, प्रवासियों के रिहाइशी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि कोई भी बच्चा पोलियों की दवाई पीने से वंचित न रह जाए. उन्होनें कहा कि 17 जनवरी को जिला के क्षेत्रीय अस्पताल के अतिरिक्त सिविल अस्पताल घुमारवीं, बरठीं, घवाण्डल और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 121 उप स्वास्थ्य केंद्रों में यह दवाई पिलाई जाएगी.