बिलासपुर: जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी में होने वाले श्रावण अष्टमी मेले के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था को लेकर में नवनियुक्त एसपी साक्षी वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.
एसपी ने कहा कि एक अगस्त से चलने वाले श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तैयारियां कर ली गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.
श्री नैना देवी के श्रावण अष्टमी मेले के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस यातायात एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से श्री नैना देवी न्यू बस स्टैंड और टोबा में पहली बार अस्थाई पुलिस चैक पोस्ट बनाने जा रही हैं. वहीं पंजाब समेत अन्य स्थानों से आने वाले भारी वाहनों को टोबा में ही रोक दिया जाएगा. वहां से श्रद्धालु प्रशासन द्वारा उपलब्ध परिवहन निगम की बसों के माध्यम से घंवाड़ल चौक तक पहुंचेंगे.आपातकालीन वाहन और स्थानीय लोगों के छोटे वाहनों को अलग -अलग परमिट दिए जाएंगे. उन्होंने श्री नैना देवी आने वाले से लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे यहां पर आने के लिए निजी वाहनों की अपेक्षा सार्वजनिक वाहनों से आएं.साक्षी वर्मा ने बताया कि श्री नैना देवी में चलने वाले मेले के दौरान मंदिर में 100-100 के समूहों में श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा इस मेले को बेहतर प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से नौ सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में अन्य पुलिस जवानों के साथ दो पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. यहां पर 700 पुलिस जवानों और करीब 300 होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए मंदिर न्यास द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद भी लेगी. पुलिस ने मंदिर प्रशासन से और अधिक सीसीटीवी कैमरों की मांग भी की है. उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों की ओर ध्यान न दें.