बिलासपुर: जिला पुलिस विभाग के पुलिस कर्मी प्रकाश चंद बंसल ने लॉकडाउन के दौरान कोलकाता से हिमाचल घूमने आए टूरिस्ट परिवार को अपने घर में सहारा दिया. पुलिस कर्मी परिवार का तमाम खर्च खुद वहन कर रहे हैं. जिला पुलिस प्रमुख ने इस मामले की गंभीरता और मर्म को समझते हुए पुलिस कर्मी और उसकी पत्नी को प्रशस्ति पत्र व 1100-1100 रुपये नकद राशि बतौर इनाम देकर समाज में मानव सेवा करने का संदेश दिया.
क्षेत्र में हर कोई इस दंपत्ति के प्रयास की सराहना कर रहा है. एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने पुलिस विभाग का नाम रोशन करने वाले इस पुलिस कर्मी को खुद फोन के माध्यम से बधाई दी और उनसे उनकी पत्नी किरण बंसल का संपर्क सूत्र लेकर उनसे बातचीत की. एसपी ने पीसी बंसल की पत्नी की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की.
पत्नी किरण के साथ पुलिस कर्मी प्रकाश चंद बंसल. पुलिस विभाग के कप्तान से बात करने के बाद ये दंपत्ति बहुत प्रसन्न दिखा. शनिवार को एसपी बिलासपुर ने प्रकाश चंद बसंल के कार्य की सराहना के लिए उन्हें एसपी कार्यालय बुलाया, लेकिन डैहर पुल के नाके पर अपनी सेवाएं दे रहे प्रकाश चंद के पास कोई रिलीवर न होने की वजह से वे आने में असमर्थ रहे. बावजूद इसके एसपी बिलासपुर ने पति-पत्नी के नाम दो प्रशस्ति पत्र और 1100-1100 सौ रुपये देकर इस युगल का हौंसला बढ़ाया.
एसपी ने दंपत्ति को दिया प्रशस्ति पत्र. गौर हो कि कोलकाता से आए परिवार के लिए लॉकडाउन के दौरान जब जाने के सभी रास्ते बंद हो गए और मुसीबतें बढ़ने लगी, तो प्रकाश चंद बंसल ने इस परिवार को अपने घर में आश्रय दिया. जहां पर यह बंगाली परिवार बहुत खुश है. इस परिवार के बेटे फैंटेसी ने फोन पर हुई बात में उसके परिवार को बिलासपुर में कोई कमी न होने की बात कही. वहीं, प्रकाश चंद बंसल ने बताया कि एसपी बिलासपुर द्वारा उन्हें फोन पर शाबाशी देना सीना चौड़ा करने जैसा अनुभव है. उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी किरण की ओर से एसपी दिवाकर शर्मा का धन्यवाद किया है.