हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस: बिलासपुर में शहीद जवीनों को दी गई श्रद्धांजलि - tribute to Police Martyrs

राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने अमर शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अधीक्षक ने पुलिस बल से अपनी ड्यूटी को कर्तव्य और निष्ठा से करने का आग्रह भी किया.

बिलासपुर में शहीद जवीनों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 21, 2019, 10:30 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर परेड का आयोजन भी किया गया. देश की रक्षा करते हुए शहीद जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और शहीदों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए गए.

वीडियो

इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 1959 में भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में मारे गए पुलिस कर्मियों की शहादत और ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इस अवसर पर साक्षी वर्मा ने पुलिस बल से अपनी ड्यूटी को कर्तव्य और निष्ठा से करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के अब तक 292 शहीद जवानों को याद किया जिन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details