बिलासपुरःकोरोना कर्फ्यू के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिलासपुर शहर में कुछ दुकानें खुली होने की वजह से मौके पर पुलिस पहुंचकर चालान काटना शुरू कर दिए हैं. जारी एसओपी के तहत जरूरतमंद सामान के लिए दुकानें खुली रखने के आदेश जारी हुए हैं, लेकिन कुछ दुकानदार अपनी मनमर्जी से ही दुकानें खोलकर बैठ गए थे. इसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के चालान भी काटे हैं.
बता दें कि सुबह से ही बिलासपुर जिला में जारी एसओपी के तहत दुकानें खुलना शुरू हो गई थी. ऐसे में पुलिस ने भी जिलाभर की दुकानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया था. वहीं, बिलासपुर पुलिस ने सरकारी बसों का भी निरीक्षण किया है. जहां पर भी नियमों की अवहेलना करता कोई पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
गौर रहे कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के कुछ स्थानों पर मिठाई की दुकानें भी खुल गई थी, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद भी करवाया है.
ये दुकानें रहेंगी खुली