बिलासपुरः शहर में बुलेट से पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं है. एसपी दिवाकर शर्मा ने बुधवार को पुलिस कर्मचारियों की टीम बनाकर फील्ड में उतार दी है. वहीं, पहले दिन ही टीम ने शहर के मुख्य स्थानों पर बुलेट चालकों को रोककर उनके चालान भी काटना शुरू कर दिए हैं. अगर किसी भी बुलेट चालक का साइलेंसर पटाखे बजाने वाला होगा तो मौके पर ही उसका चालान होगा. साथ ही सहि उस साइलेंसर को भी हटाया जाएगा.
विभिन्न स्थानों पर पहुंची पुलिस की टीमें
बुधवार को नगर के गुरूद्वारा चौक, काॅलेज चौक, बस अड्डा, डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की टीमें सिविल ड्रेस में पहुंची हुई थी. टीमें यहां से आने वाले बुलेट चालकों को चैकिंग के लिए रोक कर उनकी जांच कर रही थी. बुलेट में पटाखे वाला साइलेंसर मिलने पर मौके पर ही चालान सहित कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि यह आदेश एसपी दिवाकर शर्मा ने बुधवार दोपहर के समय जारी किए, जिसके तुरंत बाद टीमें फील्ड में उतर आई.
पटाखा बजाते बुलेट बाइक पर रोक लगाने के लिए चलाया अभियान
गौरतलब है कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने और पटाखा बजाते बुलेट बाइक पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है. सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बुलेट चालकों के चालान भी काटना शुरू किए गए हैं.