हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा - Police Constable Suspends Sale of Chitta

बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में पुलिस कॉन्स्टेबल की ओर से नाबालिग को चिट्टा बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

Police Constable Suspends Sale of Chitta to Minor at Nalwadi Fair Bilaspur
नलवाड़ी मेले में नाबालिग को चिट्टा बेचने वाला पुलिस कॉन्स्टेबल सस्पेंड

By

Published : Mar 23, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 4:31 PM IST

बिलासपुरःएक तरफ तो पुलिस प्रशासन नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में लगा है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के ही कर्मचारी नशा बेचने का भी काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में सामने आया है. यहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल की ओर से नाबालिग को चिट्टा बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नलवाड़ी मेला मैदान में पुलिस ने एक नाबालिग से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने चिट्टा कार में बैठे एक पुलिस कर्मी ने खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने किशोर की ओर से बताई गई कार की तलाश की. जांच में कार पुलिस कॉन्स्टेबल मुनीष धीमान की निकली. कार की जब तलाशी ली गई, तो उसमें इलेक्ट्रॉनिक वेट स्केल और एक फॉइल पेपर रोल भी बरामद हुआ. पुलिस ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

विभागीय जांच शुरु

बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टेबल को तुरंत प्रभाव के सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी से सारी जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में विभागीय जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव: अथॉरिटी लेटर ना पहुंचने पर शुभ मुहूर्त में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं भर सके नामांकन

Last Updated : Mar 23, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details