बिलासपुरःएक तरफ तो पुलिस प्रशासन नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में लगा है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के ही कर्मचारी नशा बेचने का भी काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में सामने आया है. यहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल की ओर से नाबालिग को चिट्टा बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नलवाड़ी मेला मैदान में पुलिस ने एक नाबालिग से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने चिट्टा कार में बैठे एक पुलिस कर्मी ने खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने किशोर की ओर से बताई गई कार की तलाश की. जांच में कार पुलिस कॉन्स्टेबल मुनीष धीमान की निकली. कार की जब तलाशी ली गई, तो उसमें इलेक्ट्रॉनिक वेट स्केल और एक फॉइल पेपर रोल भी बरामद हुआ. पुलिस ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.