हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं के पुलिस कांस्टेबल ने जीते 1 करोड़ 15 लाख रुपये, मात्र 4 घंटे में बना करोड़पति - himachal pradesh hindi news

बिलासपुर जिला के घुमारवीं पुलिस थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात सुनील को क्रिकेट के जुनून ने रातों रात करोड़पति बना डाला. बचपन से ही सुनील को क्रिकेट का जुनून था और इसी जुनून के चलते वह कई बार एक ऐप के जरिए अपनी टीम बनाकर मैच खेलते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्रिकेट का यही जुनून उन्हें 1 दिन करोड़पति बना देगा. शुक्रवार को हुए इंडिया श्रीलंका तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्होंने एक करोड़ 15 लाख रुपये का इनाम जीता.

Police constable won 1 crore 15 lakh rupees, पुलिस कांस्टेबल ने जीते 1 करोड़ 15 लाख रुपये
पुलिस कांस्टेबल सुनील.

By

Published : Jul 24, 2021, 9:46 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर के घुमारवीं पुलिस थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात सुनील को क्रिकेट के जुनून ने रातों रात करोड़पति बना डाला. गांव बेरी रजादियां के निवासी सुनील ठाकुर 2016 बैच के भर्ती कांस्टेबल हैं.

बचपन से ही सुनील को क्रिकेट का जुनून था और इसी जुनून के चलते वह कई बार एक ऐप के जरिए अपनी टीम बनाकर मैच खेलते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्रिकेट का यही जुनून उन्हें 1 दिन करोड़पति बना देगा.

शुक्रवार को हुए इंडिया श्रीलंका तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्होंने एक करोड़ 15 लाख रुपये का इनाम जीता. 4 घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाए तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा और यही हाल सुनील का भी है कि उन्हें खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि सच में कुछ ऐसा हुआ है.

सुनील का कहना है कि उन्हें पूरा मैच देखने को तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल पर नजर बनाए रखेी. जैसे ही उनका नाम पहले नंबर पर आया तो विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने एक करोड़ 15 लाख रुपये जीत लिए हैं. सुनील का कहना है कि वह इन पैसों को अपने और अपने परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च करेंगे.

ये भी पढ़ें-खराब मौसम के कारण हमीरपुर नहीं पहुंच सका शहीद का पार्थिव देह, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details