बिलासपुर: शारदीय नवरात्रों में माता श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. बिना मास्क के मंदिर में पहुंचने वाले नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
नैना देवी पुलिस ने अभी तक बिना मास्क मंदिर में पहुंचने वाले लगभग 41 श्रद्धालुओं के चालान काटकर जुर्माना वसुला है. इसी के साथ-साथ पुलिस कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है.