हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मास्क पहनकर ही करें श्री नैना देवी के दर्शन, नहीं तो भुगतने होंगे परिणाम - नैना देवी डीएसपी संजय शर्मा

श्री नैना देवी पुलिस शारदीय नवरात्रों में कोरोना के मद्देनजर जारी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. शक्तिपीठ श्री नैना देवी में बिना मास्क के मंदिर में पहुंचने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Shri Naina Devi temple
बिना मास्क श्री नैना देवी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के कटे चालान.

By

Published : Oct 23, 2020, 1:18 PM IST

बिलासपुर: शारदीय नवरात्रों में माता श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. बिना मास्क के मंदिर में पहुंचने वाले नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

नैना देवी पुलिस ने अभी तक बिना मास्क मंदिर में पहुंचने वाले लगभग 41 श्रद्धालुओं के चालान काटकर जुर्माना वसुला है. इसी के साथ-साथ पुलिस कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

वीडियो.

नैना देवी डीएसपी संजय शर्मा ने लोगों से अपील की है कि नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालु मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मंदिर के आस-पास जगह-जगह पर प्रशासन द्वारा सैनिटाइज मशीनें लगवाई गई हैं.

डीएसपी ने अपील की है कि लोग बार-बार हाथों को साफ करें. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिना मास्क के मंदिर पहुंचने पर अभी तक 41 लोगों के चालान काटे गए हैं. आगे भी इसी तरह पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details