बिलासपुर: प्रदेश में पुलिस नशे पर लगाम लगाने के हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन नशेड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बिलासपुर के कोट थाना के तहत गुरू का लाहौर में पुलिस ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से 50.46 ग्राम अफीम बरामद की है.
नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन मोड, 50.46 ग्राम अफीम के साथ एक धरा
बिलासपुर में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. जिसके तहत आए दिन नशा माफिया पुलिस के हाथ लग रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नाके के दौरान गुरू का लाहोर में तलाशी ले रही थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को तलाशी के लिए रोका. आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस ने उससे अफीम बरामद की. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
एएसपी भागमल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने नाके के दौरान अफीम के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. एएसपी भागमल ठाकुर ने कहा कि नशा निवारण के विशेष अभियान के तहत पुलिस जिला भर में नाकेबंदी कर रही है. जिसके तहत आए दिन नशा माफिया पुलिस के हाथ लग रहे हैं.