हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पुलिस प्रशासन बनाएगा जंक यार्ड, डीसी से मांगी जमीन - डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल

बिलासपुर पुलिस प्रशासन अब जल्द ही जिला में एक जंक यार्ड खोलने जा रहा है. इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन की ओर से बतौर एक पत्र डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल को भी लिखा गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार

By

Published : Feb 25, 2021, 4:27 PM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस प्रशासन अब जल्द ही बिलासपुर में एक जंक यार्ड खोलने जा रहा है. इस जंक यार्ड में लंबे समय से चौकी और थानों में इंपाउंड हुए वाहनों को रखा जाएगा. पुलिस प्रशासन पूरे जिला में अब एक ही यार्ड बनाएगी. ताकि चौकी और थानों में स्पेस खुले और वहां पर उक्त स्थान पर कोई और कार्य किया जा सके. इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन की ओर से बतौर एक पत्र डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल को भी लिखा गया है.

पत्र में पुलिस प्रशासन ने डीसी से इस जंक यार्ड के लिए जगह भी मांगी है. अब पुलिस प्रशासन को इंतजार उपायुक्त की ओर से मिलने वाले स्थान का है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जगह चिन्हित होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में निदेशालय की ओर से आदेश भी जारी हुए हैं.

वीडियो

जंक यार्ड के लिए जल्द शुरू होगा काम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बिलासपुर जिला के चौकी और थानों में सैकड़ों वाहन जब्त किए गए हैं. कई वाहन ऐसे भी हैं जो कई दशक पुराने भी हैं. वहीं, कुछ वाहन तो पड़े-पड़े सड़ गए हैं. इन सैकड़ों वाहनों को रखने के लिए अब चौकी थाने भी कम पड़ रहे हैं. जिसके कारण पुलिस प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए पुलिस निदेशालय की ओर से बतौर आदेश जारी हुए और अब हर जिला में पुलिस प्रशासन को अपना अलग से जंक यार्ड होगा, इसके लिए कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है कि रेवेन्यू डिपाटमेंट के मुखिया संबंधित जिला के उपायुक्त होते हैं. ऐसे में इस कार्ययोजना के लिए पुलिस प्रशासन को काफी स्पेस वाली जगह की जरूरत है, ताकि वहां पर इन इंपाउंड वाहनों को रखा जा सके. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पुलिस प्रशासन अलग से इंपाउंड वाहनों के लिए यार्ड बना रहा हो. इससे पहले पुलिस प्रशासन हमेशा इंपाउंड वाहनों को अपने थानों में रखता रहा है.

उधर, बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपना अलग से जंक यार्ड बनाने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है. इस संदर्भ में उपायुक्त को जमीन के लिए बतौर पत्र भी लिखा गया है. जैसे ही जमीन पुलिस प्रशासन को मिल जाती है तो इसके लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वर्तमान में बिलासपुर जिला के थानों में सैकड़ों वाहन इंपाउंड पड़े हैं.

ये भी पढ़ें-शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

ये भी पढ़ेंः26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, आज सर्वदलीय बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details