बिलासपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (Pariksha pe charcha 2022) के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र सात्विक उपाध्याय (Satwik upadhyay of Jawahar Navodaya Vidyalaya) के साथ उनके मॉडल को लेकर दो मिनट तक चर्चा की. इस बात को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय बिलासपुर में बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. सात्विक उपाध्याय जवाहर नवोदय स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, इसी स्कूल के छात्र रोहित सिंह भी अपने मॉडल के साथ दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम पहुंचे हुआ थे.
हालांकि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का अवसर सात्विक उपाध्याय को ही मिल पाया है. गौरव की बात यह है कि पूरे देश भर के नवोदय विद्यालय में से मात्र 6 ही छात्र इस कार्यक्रम के लिए चुने गए थे. इनमें 2 छात्र बिलासपुर जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya Bilaspur) के थे. स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार यादव ने बच्चों को सात्विक और रोहित सिंह से प्रेरणा लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सात्विक उपाध्याय अपनी कला के साथ-साथ पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं.