बिलासपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी विधायक राजेंद्र गर्ग ने सिविल अस्पताल घुमारवीं में मरीजों को फल बांटे. इस दौरान विधायक ने मरीजों का हाल चाल जानने के साथ अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
मोदी के जन्मदिवस पर विधायक ने हॉस्पिटल में बाटें फल, बोलेः समाज सेवा करके भी मना सकते हैं जन्मदिन - मोदी के जन्मदिवस पर
घुमारवीं विधानसभा के विधायक राजेंद्र गर्ग ने हॉस्पिटल मे मरीजों को फल वितरित कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन. विद्यालयों में और अन्य पंचायतों में सवच्छता अभियान भी किए आयोजित.
विधायक राजेंद्र गर्ग ने बताया कि नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर गांव हर शहर में इसी तरह मनाया जा रहा है. लोग जन्मदिन पर केक ना काट कर इसी तरह समाज सेवा कर अपना जन्मदिन मना सकते हैं.विधायक राजेंद्र गर्ग ने सरकार के की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सराकर जनता की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही. जनता को सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि 20 सितंबर को पेटिंग और वाद-विवाद का भी आयोजन किया जा रहा है. सेवा सप्ताह के तहत पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन को प्रमुखता दी गई है.