बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 और साथ लगते अन्य मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का वादा किया है. एसपी साक्षी वर्मा के तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे 205 को 6 बीट्स में बांटा गया है.
इन 6 बीट्स पर एएसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे. विभाग की ओर से इन कर्मचारियों को नई मोटरसाइकिल भी दी जाएगी. किसी भी कारण से सड़क के बाधित होने या जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और समस्या का निपटारा करेगी.