हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-205 के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार, इस लेडी ऑफिसर ने तैयार किया खाका - NH 205

चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 और साथ लगते अन्य मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने के लिए पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने खाका तैयार किया है, जिसके अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे 205 को 6 बीट्स में बांटा गया है.

NH 205 के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार, इस लेड़ी ऑफिसर ने तैयार किया खाका

By

Published : Aug 30, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 7:56 PM IST

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 और साथ लगते अन्य मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का वादा किया है. एसपी साक्षी वर्मा के तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे 205 को 6 बीट्स में बांटा गया है.

वीडियो

इन 6 बीट्स पर एएसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे. विभाग की ओर से इन कर्मचारियों को नई मोटरसाइकिल भी दी जाएगी. किसी भी कारण से सड़क के बाधित होने या जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और समस्या का निपटारा करेगी.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में अनोखी योजना की शुरुआत, ये काम करेंगे पुलिस मित्र

साक्षी वर्मा ने बताया कि इन बीट्स में नौणी से बरमपुखर, सलापड़ से घागस, घागस से नौणी, नौणी से कलर, कलर से गंभर और गंभर से कैंचीमोड़ को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि ये मार्ग दुर्घटनाओं और यातायात बाधित होने के लिए बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं.

Last Updated : Aug 30, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details