हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 67.52 ग्राम चिट्टा बरामद - Bilaspur DSP Rajkumar

बिलासपुर में पुलिस ने सदर थाना पुलिस ने शहर के लुहनू खैरियां में 67.52 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. चिट्टे की कीमत बाजार में 5 से 6 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. (Chitta recovered in Bilaspur)

Chitta recovered in Bilaspur
बिलासपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Nov 11, 2022, 3:21 PM IST

बिलासपुर:पुलिस ने शहर में नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. सदर थाना पुलिस ने शहर के लुहनू खैरियां में 67.52 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. (Chitta recovered in Bilaspur)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र सदा राम निवासी खैरियां जिला बिलासपुर के रूप में हुई हैं. एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया है कि वो एसआईयू टीम के साथ गश्त कर रहे थे. सभी पुलिस को मुखबिर से उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक के घर छापामारी की. पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया. पुलिस ने मौके से 67.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

पढ़ें-सतलुज नदी को झूले से पार कर मगान पोलिंग बूथ पर पहुंची टीम

बिलासपुर डीएसपी राजकुमार (Bilaspur DSP Rajkumar) ने बताया कि पुलिस आरोपी को काफी समय से ढूंढ रही थी. आरोपी के घर से बरामद चिट्टे की कीमत 5 से 6 लाख की आंकी गई है. मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है. पुलिस आरोपी को काफी समय से ढूंढ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details