बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर कलर के पास सिक्योरिटी ब्रांच की जिला पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल संजीव पुंडीर की अगवाई में अपनी टीम के साथ नाका लगाया गया था. नाके के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की गाड़ियों को चेक किया जा रहा था.
इस दौरान देर रात चंडीगढ़ से आ रही बस को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया, चेकिंग के दौरान व्यक्ति के बैग से 11.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी कि पहचान आसिफ पुत्र नासिर रोड़ा सेक्टर बिलासपुर के रूप मे हुई है.