हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: कंदरौर पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था युवक, लोगों ने बचाया - bilaspur latest news

बिलासपुर में कंदरौर पुल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. स्थानीय लोगों ने समय रहते ही उसे बचा लिया है. सपी अमित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक इस तरह का कदम उठाने पर क्यों मजबूर हुआ.

people saved a youth who trying to commit suicide by jumping off the kandrour bridge
फोटो.

By

Published : Sep 15, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 4:05 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के साथ लगते कंदरौर पुल पर बुधवार को एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक ने पुल के ऊपर छलांग लगाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद किया है. मौके पर पहुंची पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है कि आखिर क्या कारण था कि युवक आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया.


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एक युवक कंदरौर पुल पर काफी समय से टहल रहा था. ऐसे में स्थानीय लोगों की नजर उक्त युवक पर पड़ी. युवक ने देखते-देखते पुल से छलांग लगाने का प्रयास किया. पुलिस से गुजर रहे लोगों ने युवक को ऐसा करते देख लिया और युवक को छलांग लगाते ही पकड़ लिया.

इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा बिलासपुर पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. एसपी अमित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की पहचान और एड्रेस का पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक इस तरह का कदम उठाने पर क्यों मजबूर हुआ.

ये भी पढ़ें: IGMC में सफाई कर्मी कपड़े बदल रही महिला का बना रहा था वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 15, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details