हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिहड़ा पंचायत के लोगों ने BPL सूची से वापस लिया नाम, बोले: जरूरतमंदों को मिले लाभ - सिहड़ा पंचायत हिंदी न्यूज

बिलासपुर शहर से सटी धार पर स्थित सिहड़ा पंचायत के लोग बीपीएल सूची से नाम वापस लेने के लिए आगे आए हैं. वीरवार को परिवार के मुखिया सुमन कुमार ने प्रधान व उपप्रधान को इसके लिए आवेदन किया. उक्त परिवार को वर्ष 2017-18 में बीपीएल सूची में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्होंने अपना नाम बीपीएल सूची से वापस लेने के लिए आवेदन किया है.

sihra panchayat bilaspur news, सिहड़ा पंचायत बिलासपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2021, 5:16 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर शहर से सटी धार पर स्थित सिहड़ा पंचायत के लोग बीपीएल सूची से नाम वापस लेने के लिए आगे आए हैं. इस पंचायत में यह पहला मौका है जब किसी ने बीपीएल सूची से अपना नाम वापस लेने के लिए आवेदन किया है, ताकि, किसी गरीब परिवार को बीपीएल सूची में शामिल किया जा सके.

वीरवार को परिवार के मुखिया सुमन कुमार ने प्रधान व उपप्रधान को इसके लिए आवेदन किया. उक्त परिवार को वर्ष 2017-18 में बीपीएल सूची में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्होंने अपना नाम बीपीएल सूची (BPL List) से वापस लेने के लिए आवेदन किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

जरूरतमंद परिवार को बीपीएल सूची में शामिल किया जा सकेगा

इस बारे में पंचायत प्रधान सरोज कुमार ने बताया कि जिस तरह से लोग बीपीएल सूची (BPL List) से नाम वापिस लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं, जो कि अच्छी बात है क्योंकि, इससे जरूरतमंद परिवार को बीपीएल सूची में शामिल किया जा सकेगा और उन्हें सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा. एक अन्य परिवार भी इसके लिए आवेदन करने के लिए तैयार हैं.

जरूरतमंद लोगों को मौका दिया जाए

वहीं, लोगों के इस निर्णय का बिलासपुरवासी भी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि अगर सक्षम है तो इस लिस्ट में न रहकर जरूरतमंद लोगों को मौका दिया जाए.

ये भी पढ़ें-वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details