बिलासपुर:एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत रविवार को बिलासपुर में गोविंद सागर झील के किनारे स्थित लुहणू मैदान में उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
वहीं, अभियान की शुरूआत करते हुए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई. जिसके बाद लुहणू मेला ग्राउंड व खेल परिसर में फैला कूड़ा कचरा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया.
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने कहा कि गोविंद सागर झील का सुंदर नजारा लेने स्थानीय लोग व पर्यटक लुहणू मैदान पहुंचते हैं. जिसके चलते यहां की साफ सफाई की पूरी व्यवस्था प्रशासन की है और आज से शुरू हुए इस अभियान के बाद भी लुहणू मैदान हमेशा स्वच्छ रहे इसके लिए यहां की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी जल्द ही किसी संस्थान को सौंपी जाएगी.
'हर नागरिक स्वच्छता को बनाए रखने में भागीदारी अदा करे'