हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थाना बरमाणा में अपनाई जा रही सोशिल डिस्टेंसिंग, हर आने-जाने वाले पर रखी जा रही कड़ी निगाह

थाना बरमाणा के प्रभारी विरोचन नेगी ने कहा कि थाना बरमाणा में हर आंगतुक को स्वच्छता तथा सोशिल डिस्टेंसिग के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में विजय मिल सके. कोरोना को हराने के लिए लोग अपने घरों में रहकर न सिर्फ सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं बल्कि कोरोना को भगाने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं.

rules of curfew
पुलिस थाना, बरमाणा

By

Published : Apr 11, 2020, 4:41 PM IST

बिलासपुर: थाना बरमाणा में हर आंगतुक को स्वच्छता तथा सोशिल डिस्टेंसिग के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में विजय मिल सके. यह बात थाना बरमाणा के प्रभारी विरोचन नेगी ने कही.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र, प्रदेश सरकार व प्रशासन के हर विभाग के साथ-साथ समाज का हर नागरिक अपना अहम योगदान दे रहा है. कोरोना को हराने के लिए लोग अपने घरों में रहकर न सिर्फ सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं बल्कि कोरोना को भगाने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन हर समय मुस्तैद है. इसके लिए कोरोना वायरस से संबंधित अधिसूचनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है. नेगी ने बताया कि थाना परिसर में सोशिल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा पूरा परिसर स्वच्छ तथा कीटाणु मुक्त रहे इसके लिए प्रतिदिन सेनेटाइज भी किया जा रहा है.

नेगी ने कहा कि थाना में आने वाले हर व्यक्ति को उचित दूरी बनाए रखने के दिषा निर्देष दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मंडी जिला की सीमाएं लगती है, लिहाजा बरमाणा पुलिस का दायित्व और बढ़ जाता है, इसके लिए डैहर पुल के इस पार तथा सलापड़ पुल के पास बाकायदा नाकाबंदी की गई है.

जिसमें हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. वाहनों की बाकायदा एंट्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि थाना बरमाणा में माहौल शांत है तथा स्थिति नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details