बिलासपुर: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों के लिए मनरेगा सहारा बनी है. सरकार ने हर जिला में मनरेगा में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए हैं, जिसके तहत बिलासपुर में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) ने 161 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है. वहीं, मनरेगा के तहत 86.76 फीसदी कार्य अभी तक पूरे किए जा चुके हैं.
डीआरडीए के परियोजना अधिकारी राजेंद्र गौतम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए थे. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही मार्केट में मंदी के चलते लोगों के पास अपना कोई काम नहीं था. ऐसे में सरकार ने लोगों को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा का सहारा लिया है. जिसके तहत लोगों को रास्तों का निर्माण कार्य, सिंचाई से जुड़े कार्य, वाटर हार्वेस्टिंग टैंकों का निर्माण और बाढ़ नियंत्रण के कार्य उपलब्ध करवाए गए हैं.
राजेंद्र गौतम ने बताया कि मनरेगा में कुल 360953 लोगों को रोजगार मिला है, जिसके तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 92071, अनुसचित जनजाति के 15672 और अन्य वर्गों से संबंधित 253210 लोगों को रोजगार हासिल हुआ है. इसमें महिलाओं की तादाद 208365 है, यानी मनरेगा में पचास फीसदी रोजगार महिलाओं को हासिल हुआ है.