बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे इस महामारी से निपटा जा सके. जिला में कृषि उपज मंडी समिति एपीएमसी के सचिव ने पहल करते हुए बिलासपुर एपीएमसी मार्किट यार्ड में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए टचलैस हैंडवॉश वॉशिंग स्टेशन बनवाया है.
बिलासपुर की एपीएमसी मार्किट में बना टचलेस हैंडवाॅश, बिना हाथ लगाए टोंटी से निकलेगा पानी - कृषि उपज मंडी समिति
बिलासपुर में कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बिलासपुर एपीएमसी मार्किट यार्ड में लोगों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने टचलैस हैंडवॉश वाशिंग स्टेशन बनवाने की पहल की.
इससे यहां पर आने वाले लोग बिना हाथ लगाए नल से जल का प्रयोग करके अपने हाथ-मुंह धो सकते हैं. एपीएमसी बिलासपुर के सचिव राघव सूद ने बताया कि सब्जी मंडी में सुबह 4:30 से 8:30 बजे तक विभिन्न सब्जी मंडियों से ड्राईवर, व्यापारी, कमीशन ऐजेंट आते हैं और सामान उतारने व चढ़ाने के लिए पल्लेदार भी सब्जी मंडी में मौजूद होते हैं.
इन सभी की सुरक्षा के दृष्टिगत ऐहतियात के तौर पर टचलैस हैंडवॉश वॉशिंग स्टेशन की सुविधा प्रदान की है. इससे यहां आने वाले लोग इसका सदुपयोग करके अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे और कोरोना वायरस जैसी महामारी से बच सकेंगे.