बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में घुमारवीं की तर्ज पर कोविड केयर सेंटर खोला जाना निहायती जरुरी है क्योंकि पंजाब सीमा के साथ सटे इन पंचायतों नगर परिषद श्री नैना देवी के लोगों को कोविड केयर सेंटर घुमारवीं में बहुत दूर पड़ता है इसे तो पंजाब के समीपवर्ती क्षेत्र नजदीक है.
लोगों ने प्रशासन से की ये मांग
क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों ने सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की है क्योंकि आपातकाल में लोगों को नजदीक सुविधा मिलना जरूरी है हालांकि गत दिवस जब श्री नैना देवी में स्थानीय निवासी महिला कमलेश कुमारी जो कि कोविड पॉजिटिव थी तो उसे एंबुलेंस ना मिलने के कारण रात सीएचसी घवाडल में गुजारनी पड़ी, जबकि सीएससी में एंबुलेंस है उसका ड्राइवर नहीं है और दूसरी 108 एंबुलेंस काफी समय के बाद आई हालांकि शाम के समय उन्हें दिक्कत हुई थी लेकिन एंबुलेंस सेवा उन्हें सुबह ही मिल पाई जिस कारण पूरे परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.