नैना देवी/बिलासपुर:नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीएचसी घवांडल में लोगों को एक्सरे के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. मरीजों को एक्सरे करवाए बिना टालमटोल कर वापस भेजा जा रहा है. ऐसे में मरीजों को पैसे खर्च करके निजी लैब में एक्सरे करवाने पड़ रहे हैं, जो इन दिनों मरीजों के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है. लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई एक्सरे मशीन सीएचसी में मजाक बनकर रह गई है.
मरीजों का कहना है कि सिविल अस्पताल में एक्सरे की मशीन है, लेकिन अस्पताल में कर्मचारियों की ओर से वोल्टेज का बहाना लगा कर मरीजों को वापस भेज दिया जाता है, जिसके चलते सभी मरीजों को निजी लैब में जाकर एक्सरे करवाने पड़ते हैं.