बिलासपुरः हिमाचल के बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी चपरासी को पुलिस से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के चपरासी पर स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था.
बिलासपुरः सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में चपरासी गिरफ्तार - बिलासपुर स्कूल
बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में चपरासी गिरफ्तार. छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में दी थी शिकायत.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह चपरासी कुछ दिनों पहले स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करता रहता था. इस संदर्भ में स्कूल की छात्राओं ने अपने परिजनों को शिकायत की. छात्राओं के परिजनों के ने इस संदर्भ में स्कूल प्रधानाचार्य को भी शिकायत पत्र दिया और बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में शिकायत दी गई थी.
मामले में भराड़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर दिया गया है. पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.