बिलासपुर: झंडूत्ता वासियों को जल्द ही सीएम लोक भवन, मिनी सचिवालय सहित अन्य कई सुविधाएं मिलने वाली हैं. साथ ही कोटद्वार में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पेयजल योजना लगाने की स्वीकृति मिली है.
झंडूत्ता में बनेगा हिमाचल का सबसे बड़ा लोक भवन, मिनी सचिवालय के निर्माण की भी मिल चुकी है मंजूरी - जेआर कटवाल
झंडूत्ता वासियों को जल्द ही मिलने वाली हैं सीएम लोक भवन, मिनी सचिवालय सहित अन्य कई सुविधाएं. एक माह पहले सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्र का किया था दौरा.
बुधवार को विधायक जे आर कटवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब एक माह पहले विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्रवासियों के लिए कई घोषणाएं की थी जो अब मूर्तिरूप लेने लगी हैं.
विधायक जे आर कटवाल ने कहा कि झंडूत्ता में प्रदेश का सबसे बड़ा मुख्यमंत्री लोक भवन बनेगा. इस भवन की लागत करीब तीन करोड़ होगी. झंडूत्ता में मिनी सचिवालय के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. बजट का भी प्रावधान प्रदेश सरकार ने कर दिया है. कोटद्वार क्षेत्र में पेयजल की समस्या को समाप्त करने के प्रति बीबीएमबी ने गोविन्द सागर झील से पेयजल योजनाएं लगाने की स्वीकृति प्रदान कर नए आयाम स्थापित किए हैं.