हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परमवीर अब्दुल हमीद को किया गया याद, 1965 के युद्ध में उड़ा दिए थे पाकिस्तानी टैंक - ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह ठाकुर

1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किए गए. साथ ही युद्ध में शहीद सैनिकों की वीर नारियों और सर्वोच्च युद्ध पदकों से सम्मानित सैनिकों को इस मौके पर सम्मानित किया गया.

Abdul Hameed anniversary celebration

By

Published : Sep 23, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 10:46 PM IST

बिलासपुर: साल 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में जीत के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की 54वीं पुण्यतिथि पर बिलासपुर में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कारगिल युद्ध के हीरो रहे ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

राज्यस्तरीय समारोह में साल 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किए गए. साथ ही युद्ध में शहीद सैनिकों की वीर नारियों और सर्वोच्च युद्ध पदकों से सम्मानित सैनिकों को इस मौके पर सम्मानित किया गया.

ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह ठाकुर ने साल 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में प्राप्त विजय दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने से जम्मू कश्मीर शांति और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है.

ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और यह भारत को अवश्य मिलेगा. बता दें कि इस मौके पर पूर्व सैन्य, अधिकारियों, सैनिकों और डोगरा रेजिमेंट के जवानों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया.

बता दें कि परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद ने 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध में अपनी एंटी टैंक जीप से ही पाकिस्तान के पैटर्न टैंकों को कब्र खोदी दी थी. पाकिस्तान ने ये टैंक अमेरिका से खरीदे थे. इन्हीं टैंक के बूते पर पाकिस्तान भारत को हराने का सपना देख रहा था, लेकिन अब्दुल हमीद ने छोटी सी एंटी टैंक जीप से इन टैंकों के परखच्चे उड़ा दिए थे. इसी दौरान उन्हें वीरगती भी प्राप्त हुई थी. युद्ध के बाद उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया था.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ सड़क पर उतरी नगर सुधार समिति, रैली निकाल ड्रग डीलरों पर शिकंजा कसने की मांग

Last Updated : Sep 23, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details