हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नलवाड़ी मेले में पहली बार उड़ेंगे 'मानव परिंदे', 100 पायलट पहुंचेंगे बिलासपुर

बिलासपुर में राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार नेशनल पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता होगी.इस प्रतियोगिता में देशभर से 100 पायलट पहुंच रहे है. जिलाधीश बिलासपुर रोहित जम्वाल ने कहा कि 17 से  23 मार्च तक होने वाले स्वर्णिम राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेले में इस बार पैराग्लाइडिंग का नेशनल कंपीटीशन करवाया जाएगा.

Paragliding will be held at the state-level Nalwadi fair in Bilaspur
फोटो

By

Published : Mar 15, 2021, 4:15 PM IST

बिलासपुरःगोबिंदसागर झील किनारे लुहणू मैदान में 17 से 23 मार्च तक सजने वाले स्वर्णिम राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में मुख्य आकर्षण पहली बार नेशनल पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का रोमांच होगा. मेले के दौरान मानव परिंदे आसमान में उड़ते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही लोग भी टेक ऑफ साइट बंदलाधार से पैराग्लाइडिंग की टेंडम फ्लाइट के जरिए शहर व आसपास के क्षेत्रों का नजारा ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में देशभर से 100 पायलट बिलासपुर पहुंच रहे हैं.

समापन मौके में प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकार धमाल मचाएंगे, जबकि एक नाइट नॉर्थ जोन कल्चर सोसायटी की ओर से स्पॉन्सर की गई है. इस बार कुश्ती सिर्फ 2 दिन ही होगी और 23 मार्च को समापन मौके पर बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेगें. मेले में सरकार की कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं.

वीडियो

स्वास्थ्य विभाग मेला ग्राउंड में लोगों की करेगा थर्मल स्कैनिंग

उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि स्वर्णिम राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को चिरस्मरणीय बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि स्वर्णिम राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की स्मृतियां लोगों के हृदय पटल पर बनी रहें. इस बार मेला समिति द्वारा मेले के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पूर्ण रूप से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग मेला ग्राउंड में आने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक भी किया जाएगा.

तीन सेक्टरों में विभाजित होगा मेला

मेले को तीन सैक्टरों में विभाजित किया गया है. जहां पर सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे और मेले की पूरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेले में दिन के समय लोकोत्सव कार्यक्रम होगा, जबकि कल्चर नाइट प्रोग्राम में भी कोई तब्दीली नहीं की गई है.

इस बार केवल कुश्ती को चार के बजाए दो दिन ही किया गया है, क्योंकि इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिंग बनाना चुनौतीपूर्ण होगा. सभी पहलवानों के कोरोना टेस्ट होंगे और मास्क व थर्मल स्कैनिंग का भी अखाड़े में पूरा प्रबंध रहेगा. कुश्ती व रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेने के लिए विशेष दीर्घाएं बनाई जाएंगी.

नलवाड़ी मेले की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

जिलाधीश बिलासपुर रोहित जम्वाल ने कहा कि 17 से 23 मार्च तक होने वाले स्वर्णिम राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेले में इस बार पैराग्लाइडिंग की नेशनल प्रतियोगिता करवाई जाएगी. दिन के समय लोकोत्सव व रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को विशेष अधिमान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा ने गाए हिमाचली गाने, जमकर झूमे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details