हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंदलाधार में 'इन्सानी परिंदों' की उड़ान, गोविंद सागर झील में हो रही है लैंडिंग - बिलासपुर की पैराग्लाइडिंग

बिलासपुर की पैराग्लाइडिंग साइट बदंलाधार से देश के अलग-अलग कोनों से आए हुए पैराग्लाइडर्स पैराग्लाइडिंग के गुर सीख रहे हैं. इस शिविर में गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र धर्मशाला, बीड़ बिलिंग और मनाली से पायलट प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं.

paragliding training started at bandla site bilaspur

By

Published : Sep 21, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 7:21 PM IST

बिलासपुरः जिला की बदंलाधार से इन दिनों आसमान में रंगे-बिरंगे 'इन्सानी परिंदे' उड़ते दिखाई दे रहें हैं. दरअसल बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग साइट बंदलाधार में इन दिनों पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में देशभर के पैराग्लाइडर्स को आपातकाल के समय पैराग्लाइडर की सुरक्षित लैंड करवाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

खास बात यह है कि यह देश भर से आए पैराग्पालाइडर्स बंदलाधार से उड़ान भरकर सीधे गोविंद सागर झील में लैंडिंग कर रहे हैं. खास बात ये है कि सभी पैराग्लाइडर्स को प्रशिक्षण देने के लिए देश के एकमात्र एकरो पायलट टीजे ताकवे बिलासपुर पहुंचे हुए हैं. टीजे ताकवे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और विदशों में भी पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दे चुके हैं.

वीडियो

इस शिविर में पैराग्लाइडर्स आपातकाल के समय में सेफ लैंडिंग के गुर सिखा रहे हैं. इस शिविर में गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र धर्मशाला, बीड़ बिलिंग और मनाली से पायलट प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं.

Last Updated : Sep 21, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details