हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नलवाड़ी मेले में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता 20 मार्च से होगी शुरू, देशभर से पहुंचे 100 पैराग्लाइडर पायलट

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 20 मार्च से एकोरेसी व एक्रो पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर 100 पैराग्लाइडर पायलट यहां पहुंचे हैं.

Paragliding competition
फोटो.

By

Published : Mar 18, 2021, 4:05 PM IST

बिलासपुरःराज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 20 मार्च से एकोरेसी व एक्रो पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. इस प्रतियोगिता के लिए देशभर के 100 के लगभग पायलट बिलासपुर पहुंच चुके हैं. पायलटों ने पहुंचते ही अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है. साथ ही अभी मेले में फन फलाइट्स शुरू हो गई हैं. 20 तारिख से इस प्रतियोगिता का आगाज हो जाएगा और यह तीन दिन तक आयोजित की जाएगी. 23 मार्च को मेले के समापन पर विजेता पायलट को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

नलवाड़ी मेले में पहली बार होगी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता

जानकारी के अनुसार बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है. जिसमें बिलासपुर के लोगों में भी इस प्रतियोगिता का देखने का काफी उत्साह बना हुआ है. वहीं, इस प्रतियोगिता में आसाम, सिक्किम, उतराखंड, पंजाब व राजस्थान के पायलट यहां पर पहुंचे हुए हैं. साथ ही मेले के दौरान मानव परिंदे आसमान में अठखेलियां करते हुए नजर आएंगे और लोग भी टेक ऑफ साइट बंदलाधार से पैराग्लाइडिंग की टेंडम फ्लाइट के जरिए शहर व आसपास क्षेत्रों का नजारा ले सकेंगे.

वीडियो.

नलवाड़ी मेले को सफल बनाने में जुटी जिला प्रशासन की पूरी टीम

जिलाधीश बिलासपुर रोहित जम्वाल और जिला प्रशासन की पूरी टीम इस बार नलवाड़ी मेले को सफल बनाने में पूरी तरह से डटी हुई है और यह राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता मेला के दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. हालांकि बिलासपुर में बदलाधार पैराग्लाइडिंग के लिए एक बहुत ही बड़ी साइट के रूप में विकसित हुई है. यहां से पैराग्लाइडर गोविंद सागर झील के किनारे लुहणू मैदान के लिए उड़ानें भरते हैं. यहां रोमांच से भरपूर उड़ानें होती हैं.

हिमाचल पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया

हिमाचल पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के उपप्रधान विशाल और महासचिव अतुल शर्मा का कहना है कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 9 राज्यों से प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है और इस बार पैराग्लाइडिंग का रोमांच बिलासपुर में देखने को मिलेगा.

पढ़ें:किन्नौर: आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details