बिलासपुरःराज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 20 मार्च से एकोरेसी व एक्रो पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. इस प्रतियोगिता के लिए देशभर के 100 के लगभग पायलट बिलासपुर पहुंच चुके हैं. पायलटों ने पहुंचते ही अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है. साथ ही अभी मेले में फन फलाइट्स शुरू हो गई हैं. 20 तारिख से इस प्रतियोगिता का आगाज हो जाएगा और यह तीन दिन तक आयोजित की जाएगी. 23 मार्च को मेले के समापन पर विजेता पायलट को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
नलवाड़ी मेले में पहली बार होगी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है. जिसमें बिलासपुर के लोगों में भी इस प्रतियोगिता का देखने का काफी उत्साह बना हुआ है. वहीं, इस प्रतियोगिता में आसाम, सिक्किम, उतराखंड, पंजाब व राजस्थान के पायलट यहां पर पहुंचे हुए हैं. साथ ही मेले के दौरान मानव परिंदे आसमान में अठखेलियां करते हुए नजर आएंगे और लोग भी टेक ऑफ साइट बंदलाधार से पैराग्लाइडिंग की टेंडम फ्लाइट के जरिए शहर व आसपास क्षेत्रों का नजारा ले सकेंगे.
नलवाड़ी मेले को सफल बनाने में जुटी जिला प्रशासन की पूरी टीम