बिलासपुरःबिलासपुर में पैराग्लाइडिंग करते हुए सिक्किम के पायलट की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जानकारी के अनुसार पायलट ने शाम के समय बिलासपुर की पैराग्लाइडिंग साइट बंदलाधार से उड़ान भरी थी. इस हादसे में मृतक की पहचान तेन श्रृंग लेप्चा पुत्र ताड़ू लेप्चा निवासी सिक्किम के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार जल, थल और नभ खेलों के लिए प्रख्यात बिलासपुर की बंदलाधार एसआईवी कोर्स के लिए प्रसिद्ध हो रही थी कि अचानक यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया. बताया जाता है कि युवक ने शाम के समय बंदला धार के टेक आफ साईट से उड़ान भरी, लेकिन वह जब पानी में गिरा तो वहीं पहले से रैस्क्यू टीम मौजूद थी.