हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में सिक्किम के पैराग्लाडर की मौत, लैंडिंग के समय गोबिंदसागर झील में गिरा पायलट - para glider pilot dies in Bilaspur

बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग करते हुए सिक्किम के पायलट की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जानकारी के अनुसार पायलट ने शाम के समय बिलासपुर की पैराग्लाइडिंग साइट बंदलाधार से उड़ान भरी थी. इस हादसे में मृतक की पहचान तेन श्रृंग लेप्चा निवासी सिक्किम के रूप में हुई है.

para glider pilot dies in Bilaspur
बिलासपुर में सिक्किम के पैराग्लाडर की मौत

By

Published : Feb 28, 2020, 11:23 PM IST

बिलासपुरःबिलासपुर में पैराग्लाइडिंग करते हुए सिक्किम के पायलट की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जानकारी के अनुसार पायलट ने शाम के समय बिलासपुर की पैराग्लाइडिंग साइट बंदलाधार से उड़ान भरी थी. इस हादसे में मृतक की पहचान तेन श्रृंग लेप्चा पुत्र ताड़ू लेप्चा निवासी सिक्किम के रूप में हुई है.

सूत्रों के अनुसार जल, थल और नभ खेलों के लिए प्रख्यात बिलासपुर की बंदलाधार एसआईवी कोर्स के लिए प्रसिद्ध हो रही थी कि अचानक यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया. बताया जाता है कि युवक ने शाम के समय बंदला धार के टेक आफ साईट से उड़ान भरी, लेकिन वह जब पानी में गिरा तो वहीं पहले से रैस्क्यू टीम मौजूद थी.

रेस्क्यू टीम के सदस्य काम कर रहे पुनीत और राजू पायलट बाहर लेकर आए और बेसुध देखकर तुरंत अस्पताल ले आए. अस्पताल प्रशासन की माने तो इस पायलट को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है. पायलट की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने साधी चुप्पी, प्रतिक्रिया देने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details