हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक भरे जाएंगे पंचायती राज संस्थाओं के नामांकन

By

Published : Dec 30, 2020, 5:55 PM IST

बिलासपुर में पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य चुनावों के संबंध में नामांकन पत्र 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक 11 बजे से 3 बजे तक भरे जाएंगे. रिटर्निंग अधिकारी पंचायत विकास खंड सदर भाग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड सदर की ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन पत्र सम्बन्धित पंचायत कार्यालय में एआरओ द्वारा प्राप्त किए जाएंगे.

Panchayati Raj election nominations to be filed from December 31 to January 2 in Bilaspur
फोटो.

बिलासपुर: रिटर्निंग अधिकारी पंचायत विकास खंड सदर भाग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य चुनावों के संबंध में नामांकन पत्र 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक 11 बजे से 3 बजे तक भरे जाएंगे.

उन्होंने बताया कि विकास खंड सदर की ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन पत्र सम्बन्धित पंचायत कार्यालय में एआरओ द्वारा प्राप्त किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि विकास खण्ड में नई बनी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत ओयल के नामांकन पत्र राजकीय प्राथमिक पाठशाल खैरिया में ग्राम पंचायत नोग के नामांकन पत्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला नोग में ग्राम पंचायत जमथल के नामांकन पत्र सामुदायिक केंद्र जमथल में.

ग्राम पंचायत द्रोबड़ के नामांकन पत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग का घाट में ग्राम पंचायत सोलग जोरासी के नामांकन पत्र राजकीय उच्च पाठशाला सोलग जोरासी में, ग्राम पंचायत मरोखर के नामांकन पत्र राजकीय उच्च पाठशाला मलोखर में.

ग्राम पंचायत बाड़नू दिगथली के नामांकन पत्र पंचायत घर सूई-सूराड में, ग्राम पंचायत भोली के नामांकन पत्र सामुदायिक केंद्र डाडल में, ग्राम पंचायत निहारखन बासला के नामांकन पत्र राजकीय उच्च पाठशाला निहारखन बासला में तथा ग्राम पंचायत बेनला-ब्रामणा के नामांकन पत्र पंचायत घर कंदरौर में भरे जाएंगे.

छंटनी 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगी

उन्होंने बताया कि मत पत्रों की छंटनी 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगी. उम्मीदवार अपना नाम 6 जनवरी को प्रातः 10 से 3 बजे वापिस ले सकते है. उन्होंने बताया कि मतदान तीन चरणों में 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details