बिलासपुर: रिटर्निंग अधिकारी पंचायत विकास खंड सदर भाग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य चुनावों के संबंध में नामांकन पत्र 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक 11 बजे से 3 बजे तक भरे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि विकास खंड सदर की ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन पत्र सम्बन्धित पंचायत कार्यालय में एआरओ द्वारा प्राप्त किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि विकास खण्ड में नई बनी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत ओयल के नामांकन पत्र राजकीय प्राथमिक पाठशाल खैरिया में ग्राम पंचायत नोग के नामांकन पत्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला नोग में ग्राम पंचायत जमथल के नामांकन पत्र सामुदायिक केंद्र जमथल में.
ग्राम पंचायत द्रोबड़ के नामांकन पत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग का घाट में ग्राम पंचायत सोलग जोरासी के नामांकन पत्र राजकीय उच्च पाठशाला सोलग जोरासी में, ग्राम पंचायत मरोखर के नामांकन पत्र राजकीय उच्च पाठशाला मलोखर में.