बिलासपुर: जुखाला क्षेत्र में सोमवार सुबह-सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक खेत में पाकिस्तानी गुबारा मिला. जानकारी के अनुसार जुखाला क्षेत्र के साथ लगते अप्पर स्याहुला में सोमवार सुबह करीब सात बजे खेत में एक गुब्बारा पड़ा मिला. गांव की एक महिला निर्मला देवी पत्नी बालक राम आयु 54 वर्ष सुबह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला जा रही थी. उस समय इस महिला ने खेत में पड़ा यह गुब्बारा देखा.
महिला ने बताया कि उसे लगा यह गुब्बारा पड़ोसियों के बच्चों का है जो यहां आकर गिर गया है और उसने यह गुब्बारा वहां से उठा लिया और अपनी पशुशाला ले गई बाद में उसने घर बताया कि उससे खेत में गुब्बारा मिला है जो उसने पशुशाला में रख दिया. उसके बाद उसके भतीजे विक्रम ठाकुर ने पशुशाला में जाकर यह गुब्बारा देखा. उसने देखा कि इस गुब्बारे के साथ कुछ बंधा है. जब इसे खोल कर देखा तो इसके साथ एक एल्मुनियम का सिक्का बंधा था. जिस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा था इसके अलावा इस पर इस्लामिक निशान बने थे.