बिलासपुर: आज आजादी के 72 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल और पंजाब सीमा पर लगातार बढ़ रहे नशे के काले करोबर के खिलाफ 'पैगामे इंकलाब यात्रा' हिमाचल सीमा से शुरू की गई जो कि पंजाब के रोपड़ जिला तक चली यह पैगामे इंकलाब यात्रा छठी बार एक पत्रकार के द्वारा नशे के विरोध में की गई.
समाज सेवी शिव कुमार कालिया ने नशे हिमाचल और पंजाब सीमा पर धड़ल्ले से हो रहे नशे के कारोबार के विरोध में पर यह 'पैगामे इंकलाब' यात्रा निकाली है लोगों को संदेश दिया है कि वह बच्चों को नशे से दूर रखें बच्चों को खेलों की तरफ पढ़ाई की तरफ उनका ध्यान केंद्रित करें क्योंकि नशा हमारे समाज को खोखला करता चला जा रहा है.