हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हादसे को न्यौता दे रही निजी बस चालकों की मनमानी, आमदनी के चक्कर में जमकर कर रहे ओवरलोडिंग

बिलासपुर में ओवरलोडिंग अभी भी देखने को मिल रही है. निजी बस चालक धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, बिलासपुर पुलिस भी बसों में हो रही ओवरलोडिंग और बिना फिटनेस चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

ओवरलोडिड बस

By

Published : Jun 26, 2019, 10:44 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने पिछले दो दिनों में सरकारी व निजी सात बसों के चालान करके कोर्ट परिसर को भेज दिए हैं. वहीं, जिले में ओवरलोडिंग अभी भी देखने को मिल रही है. निजी बस चालक दड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ओवरलोडिड बस

गौरतलब है कि हिमाचल में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए प्रदेश पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. जिसके तहत बिलासपुर पुलिस भी बसों में हो रही ओवरलोडिंग और बिना फिटनेस चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. ओवरलोडिंग में रोकथाम लगाने के लिए विभाग विफल दिखाई दे रहे हैं. जिले में निजी बस चालक दड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बस में सीटों से ज्यादा सवारियों को भर रह हैं.

ये भी पढे़ं-जल्द होगा चामुंडा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण, DC ने रोप वे निर्माण समेत कई विषयों पर की चर्चा

वहीं, डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा बसों व अन्य गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और ओवरलोडिंग वाली गाड़ियों का चालान करके कोर्ट को भेजा जा रहा है. इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा.

जानकारी देते डीएसपी बिलासपुर

बता दें कि 20 जून 2019 को कुल्लू में हुए बस हादसे के बाद सीएम जयराम से ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस संदर्भ में डीजीपी मरडी ने भी सभी जिलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने यातयात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन के खिलाफ अभियान छेड़ा है. वहीं, आरटीओ ने भी ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ दी है.

ये भी पढे़ं-हैजे की रोकथाम के लिए 8 जुलाई तक चलेगा विशेष पखवाड़ा, DC ने लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details