हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ITI में कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली - undefined

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ITI में कार्यक्रम आयोजित.

विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Feb 6, 2019, 10:25 PM IST

बिलासपुर: सड़क सुरक्षा की जानकारी आम लोगों को होना अनिवार्य है विशेषकर युवा वर्ग में, इसकी जानकारी होना आवश्यक है. सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है.
जानकारी देते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी लोगों को यातायात के नियमों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए और आम लोगों को यातायात नियमों और सुरक्षा नियमों के बारे में अपने शुरूआती समय से ही जागरूक होना चाहिए, ताकि जीवन में सुरक्षात्मक सड़क नियमों का पालन कर सकें.

विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आम लोगों में दुर्घटनाओं से बचने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागृति के प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की सार्थकता इसी में है कि लोग दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हों और इनकी पालना करें.
उन्होंने मुख्य तौर से दोपहिया वाहन चालकों को हैलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने बारे, गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने बारे, ओवरलोडिंग न करने बारे, निर्धारित सीमा गति में गाड़ी चलाने, बसों की छत पर सफर न करने बारे और रात को डिप्पर का प्रयोग करने बारे, प्रैशर हॉर्न का उपयोग न करने बारे और गाड़ी चलाते समय पैदल चलने वाले राहगीरों का विशेष तौर पर ध्यान रखने इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया.
इस अवसर पर आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसे उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में आम लोगों को जागरूक किया और सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई. इस अवसर पर चित्रकला, क्विज, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तत्पश्चात प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details