बिलासपुर: प्रदेश के स्कूलों में मार्च माह से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस कड़ी में शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के उपनिदेशकों को आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार इस बार फ्लाइंग स्क्वायड की टाम में नए चेहरे लाए जाएंगे और पिछले काफी सालों से वार्षिक परीक्षाओं में उड़न दस्तों में ड्यूटी दे रहे अधिकारियों को हटाया जाएगा. इस सत्र में नए अध्यापकों को उड़न दस्तों की टीम के लिए नियुक्त किया जाएगा.
इससे पहले फ्लाइंग स्क्वायड में रह रहे शिक्षकों को रिपीट नहीं किया जाएगा और नए शिक्षकों को स्क्वायड मे जगह मिलेगी. यह सभी शिक्षक जिला के अलग-अलग क्षेत्रों से चयनित किए जाएंगे. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है. इससे पहले पुराने चेहरे ही फ्लाइंग स्क्वायड में रिपीट किए जाते थे.