हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में केंद्रीय बजट पर लोगों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया, कही ये बात - ईटीवी भारत

रजनी शर्मा ने कहा कि बिजली उत्पादन से हिमाचल में 8 लाख से लोग प्रभावित हुए हैं और इसके लिए किसानों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. मोदी सरकार के बजट में हिमाचल के किसानों को कुछ नहीं मिला. राष्ट्रीय स्तर पर भी बिजली लाइनों और तारों के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिजली उत्पादन राज्य हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा भी दिया जाए.

Power Generation State Himachal
मोदी सरकार के बजट से कहीं लोग खश तो कहीं निराश.

By

Published : Feb 2, 2020, 8:36 AM IST

बिलासपुर: शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 पेश किया. इस बजट से हर वर्ग के लोगों ने अलग-अलग उम्मीदें थी. केंद्रीय बजट पर शहर की जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया रही. रजनी शर्मा का कहना है कि मोदी सरकार के बजट में हिमाचल के किसानों को कोई लाभ नहीं दिया गया हैं.

रजनी शर्मा ने कहा कि बिजली उत्पादन से हिमाचल में 8 लाख से लोग प्रभावित हुए हैं और इसके लिए किसानों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. मोदी सरकार के बजट में हिमाचल के किसानों को कुछ नहीं मिला. राष्ट्रीय स्तर पर भी बिजली लाइनों और तारों के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिजली उत्पादन राज्य हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा भी दिया जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, अजय शर्मा का कहना है कि मोदी सरकार की ओर से जारी किया गया बजट शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास के लोगों के लिए बजट काफी लाभदायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें:विशेष: सीतारमण ने कहा- बजट का पूरा प्रभाव देखने के लिए सोमवार तक प्रतीक्षा करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details