बिलासपुरःकोरोना की वजह से जिला अस्पताल बिलासपुर की अधिकतर ओपीडी खाली पड़ गई है. अस्पताल की ओपीडी में बहुत कम मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. इसका मुख्य कारण कोविड के बढ़ते मामलों का भी मुख्य माना जा रहा है.
बता दें कि जिला में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते अब जिला अस्पताल में मरीजों का पहुंचना कम हो गया है, क्योंकि अस्पताल में सिर्फ अब मरीज को जांच करने से पहले कोविड टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में मरीज अब अस्पताल में कम और घर का आयुर्वेदिक नुस्खा अधिक अपना रहे हैं.
अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए अब रैट टेस्ट अनिवार्य
बिलासपुर अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज का कहना है कि अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए अब रैट (Rapid antigen test) टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया है. अगर किसी भी बीमारी का इलाज करवाना हो तो सबसे पहले संदिग्धता के आधार पर उक्त मरीज को कोविड टेस्ट किया जाएगा. गौरतलब है कि जिला अस्पताल बिलासपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ से लेकर सभी ओपीडी सामान्य रूप से चल रही है. मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अधिकतर ओपीडी में चिकित्सक सेवाएं देने में लगे हुए हैं.
एमएस ने बताया कि ओपीडी में चिकित्सक सेवाएं दे रहे है. लेकिन ओपीडी में इन दिनों मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है. मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अस्पताल प्रशासन कार्यरत है. यहां पर आने वाले सभी मरीजों को कोविड से बचने के लिए सुझाव व उपाय भी बताए जा रहे है.
ये भी पढ़ें:कांगडा में कोरोना नियमों की अवहेलना पर 294 लोगों के कटे चालान, धर्मशाला में एक मॉल हुआ सील