बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद लेकिन राजनीतिक हाई वोल्टेज ड्रामा हर बार यहां देखने को मिलता है. यहां तक की रिश्तेदारियां भी इन चुनावों के दौरान दांव पर लग जाती है. वोटों के हिसाब-किताब में कई बार तो रिश्तेदारियां टूट भी जाती हैं.
पूरे नगर नगर परिषद में मात्र 706 वोट
हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटी नगर परिषद श्री नैना देवी जी की, जिसमें मात्र 706 वोट हैं. इसमें 364 पुरुष और 342 महिला वोटर हैं. श्री नैना देवी नगर परिषद में 7 वार्ड है. इस बार नगर परिषद अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. जिस कारण काफी समय से अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोंक रहे पुरुष उम्मीदवारों को झटका लगा है.
वार्ड नंबर 3 में 148 वोट
सबसे ज्यादा वोट वार्ड नंबर 3 में है, यहां 148 वोटर है, जबकि सबसे कम वोटर बार्ड नंबर 6 में है. यहां कुल 75 मतदाता हैं. नगर परिषद में वोटों की संख्या कम होने के कारण उम्मीदवारों के द्वारा एक-एक वोट का हिसाब किताब लगाया जाता है. प्रत्याशियों को एक-एक वोट अपनी ओर करने में काफी मेहनता करना होता है, यहां तक कि कई बार रिश्तेदारी भी बीच में आ जाती है.
बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
नगर परिषद की पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो यहां पर भाजपा का कब्जा लगातार चलता रहा है. इस बार कांग्रेस और भाजपा में फिर से आमने-सामने की टक्कर है. अब देखना यह होगा कि इस बार कौन सी पार्टी नगर परिषद की सत्ता पर काबिज होती है.
ये भी पढ़ें:पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर बिंदल ने किया नमन, लोगों से की ये अपील