हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 25% बच्चों को घरों पर पहुंचाया जाएगा ऑनलाइन स्टडी मैटिरियल, आदेश जारी - Online study himachal news

सिग्नल प्रॉब्लम इस वक्त दूरदराज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बड़ी दिक्कत बनकर उभर रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग बिलासपुर ने इन दिक्कतों को दूर करने के लिए जिलाभर के शिक्षकों को नए आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब अगर किसी क्षेत्र के विद्यार्थी को फोन में सिग्नल प्रॉब्लम या फिर वह व्हाट्सएप यूज नहीं करता है तो उसको स्टडी मैटिरियल घर तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी रहेगी.

Online study material will be delivered to childrens at their homes in bilaspur
फोटो.

By

Published : Dec 15, 2020, 4:12 PM IST

बिलासपुर: ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली बच्चों को घर बैठे हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में सिग्नल प्रॉब्लम इस वक्त दूरदराज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बड़ी दिक्कत बनकर उभर रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग बिलासपुर ने इन दिक्कतों को दूर करने के लिए जिलाभर के शिक्षकों को नए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

अब अगर किसी क्षेत्र के विद्यार्थी को फोन में सिग्नल प्रॉब्लम या फिर वह व्हाट्सएप यूज नहीं करता है तो उसको स्टडी मैटिरियल घर तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी रहेगी.

वीडियो.

25 प्रतिशत बच्चों के पास सिग्नल प्रॉब्लम

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर सुदर्शन सिंह ने बताया कि बिलासपुर जिला में 85 प्रतिशत बच्चे ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त कर रहे है, लेकिन 25 प्रतिशत बच्चों के पास व्हाट्सएप सहित सिग्नल प्रॉब्लम होने की वजह से वह ऑनलाइन स्टडी मैटिरियल प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि अपने संबंधित एरिया के शिक्षक इसका सारा डाटा जुटाए और इसकी जानकारी शिक्षा विभाग कार्यालय में दें. इसके बाद शिक्षक संबंधित स्टडी मैटिरियल प्रतिदिन बच्चे को घर द्वार पर जाकर मुहैया करवाएगा, ताकि बच्चों की शिक्षा पर इसका कोई प्रभावी असर न पड़े.

ऑनलाइन शिक्षा में कुछ दिक्कतें

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच में प्रदेश सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है. ऐसे में स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की शिक्षा पर इसका अधिक असर पड़ रहा है. इस दौरान शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन स्टडी शुरू की है, जिसके मद्देनजर ऑनलाइन शिक्षा में कुछ इस तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बिलासपुर ने 25 प्रतिशत छूट रहे बच्चों को घर द्वार पर स्टडी मैटिरियल उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए हैं.

बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह का कहना है कि अध्यापकों को आदेश जारी कर दिए गए है. वहीं, इसका डाटा भी मांगा गया है, जिला में 85 प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. बाकि के बचे 25 प्रतिशत बच्चों को घर द्वार पर स्टडी मैटिरियल पहुंचाने के भी आदेश कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details