बिलासपुर: हिमाचल के स्कूलों की तर्ज पर अब सूबे के कॉलेजेस में ऑनलाइन स्टडी शुरू की जाएगी. अगस्त माह से ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली कॉलेजेस में भी शुरू होने जा रही है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल विश्वविद्यालय की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
प्रदेश में अभी तक कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन स्टडी शुरू की जा रही है. जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन ऑनलाइन स्टडी मेटिरियल को एकत्रित करके पढ़ेंगे. हालांकि यह प्रक्रिया स्कूली स्तर पर दो माह से चली हुई है. जिसके चलते अब विश्वविद्यालय ने भी कॉलेजेस में ऑनलाइन शिक्षा शुरू की है.
खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर काॅलेज प्रिंसिपल रामकृष्ण ने बताया कि दो-तीन दिन के भीतर कॉलेजेस में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं, एडमिशन प्रक्रिया भी ऑनलाइन रखी गई है. बिलासपुर काॅलेज की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी अपनी सारी जानकारी देकर एडमिशन ले सकता है. उन्होंने बताया कि यह एडमिशन प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी. जिसके तुरंत बाद ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर दी जाएगी.