बिलासपुर:कोरोना काल में अब फिर से सरकारी स्कूलों के छात्र घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. सरकार की ओर से 10 जुलाई तक ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि तय थी, लेकिन अभी स्थिति सामान्य न होने पर आगामी आदेशों तक ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया गया है. हर घर पाठशाला के तहत विद्यार्थियों को घरद्वार ही स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसका जिम्मा संबंधित स्कूलों पर रहेगा.
हर दिन शिक्षा निदेशालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा बनाए गए रिसोर्स पर्सन व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उपनिदेशकों को सभी कक्षाओं का स्टडी मटेरियल का लिंक भेजा जाएगा, जिसे उपनिदेशक आगे स्कूल प्रमुखों को भेजेंगे. फिर स्कूल प्रमुख अपने टीचर्स के ग्रुपों में यह पाठ्य सामग्री डालेंगे जहां से टीचर्ज बच्चों को ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई करवाएंगे.
इसके अलावा साइंस व आर्ट्स संकाय का स्टडी मटेरियल स्वयंसिद्धम पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. जहां से इस मटेरियल को डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर टीचर डाक या फिर अपने स्तर पर बच्चों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.