बिलासपुरःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान 36 करोड़ रुपये की योजनाओं की जनता को सौगात दी है. सबसे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने गड़ामोड़ा में स्वर्णिम हिमाचल प्रवेश द्वार व स्वर्णिम हिमाचल मुराल पेटिंग का उद्घाटन किया, जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने स्वारघाट में बस स्टैंड, हिमाचल प्रदेश विद्युत सब डिवीजन कोट के अंतर्गत 1.63 एमवीए सब स्टेशन स्वारघाट में 33/11केवी के नवीनीकरण व आधुनिकीकरण योजना का भी उद्घाटन किया.
नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, स्वारघाट में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के मकसद से सम्मान समारोह का भी आयोजन किया, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नवनियुक्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान, उप प्रधान व बीडीसी सद्स्यों को सम्मानित किया है.
वहीं, जनता को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए आगामी 05 सालों के लिए 3 लाख 60 हजार रुपये का बजट जल जीवन मिशन के तहत रखने जिसमें 50,110 करोड़ का बजट पानी की सुविधाओं के लिए शामिल किया गया है, ताकि हर घर नल होने के साथ पानी की समस्या को भी दूर किया जा सके.