हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM का नैना देवी का एक दिवसीय दौरा, 36 करोड़ रुपये की योजनाओं की जनता को दी सौगात - Bilaspur latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान 36 करोड़ रुपये की योजनाओं की जनता को सौगात दी है. वहीं, स्वारघाट में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. वहीं, कोविड-19 के लगातर बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए सजग व सुरक्षित रहने की अपील की है.

One day tour of CM Jairam Thakur in Bilaspur
फोटो

By

Published : Mar 27, 2021, 9:00 PM IST

बिलासपुरःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान 36 करोड़ रुपये की योजनाओं की जनता को सौगात दी है. सबसे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने गड़ामोड़ा में स्वर्णिम हिमाचल प्रवेश द्वार व स्वर्णिम हिमाचल मुराल पेटिंग का उद्घाटन किया, जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने स्वारघाट में बस स्टैंड, हिमाचल प्रदेश विद्युत सब डिवीजन कोट के अंतर्गत 1.63 एमवीए सब स्टेशन स्वारघाट में 33/11केवी के नवीनीकरण व आधुनिकीकरण योजना का भी उद्घाटन किया.

नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

वहीं, इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, स्वारघाट में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के मकसद से सम्मान समारोह का भी आयोजन किया, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नवनियुक्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान, उप प्रधान व बीडीसी सद्स्यों को सम्मानित किया है.

वीडियो

वहीं, जनता को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए आगामी 05 सालों के लिए 3 लाख 60 हजार रुपये का बजट जल जीवन मिशन के तहत रखने जिसमें 50,110 करोड़ का बजट पानी की सुविधाओं के लिए शामिल किया गया है, ताकि हर घर नल होने के साथ पानी की समस्या को भी दूर किया जा सके.

इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने देश मे केवल एक मात्र पंजाब की कैप्टन सरकार पर कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पंजाब सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा किसानों का कर्जा माफ करने का चुनावी वादा करने के बावजूद आजतक किसी भी किसान का कर्जा माफी ना करने का आरोप भी लगाया है तो साथ पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा ही किसानों की आय दुगना करने का दावा भी किया है.

CM ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

वहीं, कोविड-19 के लगातर बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए सजग व सुरक्षित रहने की अपील की है. साथ ही जयराम ठाकुर ने अन्य राज्यों से प्रदेश में आ रहे पर्यटकों पर अभी रोक ना लगाने व कोविड रिपोर्ट लाने की शर्त लागू ना करने की बात कहते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण करार दिया है.

उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश के होटलों के लिए एसओपी जारी की गई है, जिसका पालन करने के लिए होटल मालिकों को आदेश जारी किए गए हैं, जिसे प्रसाशनिक अधिकारियों सुनिश्चित करेंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में भी सीएम जयराम ठाकुर ने जीत की उम्मीद जताई है.

पढ़ें:श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में कांगड़ा का जवान शहीद, पिता बोले: मैं लूंगा अपने बेटे का बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details