हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC की बस से 'मौत के सामान' के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, 39.35 ग्राम 'चिट्टा' बरामद - himachal police

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बिलासपुर के साथ नौणी के पास चंडीगढ़ मनाली-नेश्नल हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान चंडीगढ से झंडूता जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को टीम ने जांच के लिए रोका. जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 12, 2019, 2:10 PM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू ने बस में सवार व्यक्ति से 39.35 ग्राम हेरोइन बरामद की है. सुरक्षा शाखा और एसआईयू की संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बिलासपुर के साथ नौणी के पास चंडीगढ़ मनाली-नेश्नल हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान चंडीगढ से झंडूता जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को टीम ने जांच के लिए रोका. जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया.

जानकारी देते डीएसपी बिलासपुर


शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गई और आरोपी से 39.55 ग्राम बरामद किया गया. आरोपी व्यक्ति की पहचान असरायल पुत्र लाल दीन जिया भुंतर कुल्लू के रूप में हुई है.
डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हेरोइन की सप्लाई कहां से की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल-पंजाब बॉर्डर एरिया में बढ़ रहा चिट्टा और देह व्यापार, पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन ऑलआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details