बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू ने बस में सवार व्यक्ति से 39.35 ग्राम हेरोइन बरामद की है. सुरक्षा शाखा और एसआईयू की संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बिलासपुर के साथ नौणी के पास चंडीगढ़ मनाली-नेश्नल हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान चंडीगढ से झंडूता जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को टीम ने जांच के लिए रोका. जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया.