हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बिलासपुर जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी करने जा रहा है. विभाग ने जिले में कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 1, 2021, 7:11 PM IST

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कोविड को लेकर अलर्ट जारी करने जा रहा है. विभाग ने जिला में कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया है. बिलासपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर से कोविड 19 के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी वजह से लोगों को फिर से चिंता सताने लगी है.

कोविड-19 के 14 मामले एक्टिव

कुछ समय पहले जिले में मात्र एक से दो मामले थे लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़ने लगा है. वर्तमान में कोविड के 14 मामले सामने आ चुके हैं. इन मरीजों का ईलाज घर में ही चल रहा है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में हर दिन 200 से 300 कोविड टेस्ट लिए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अब तक 70 हजार लोगों के टेस्ट

अगर बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर गौर करें तो अब तक विभाग ने 70 हजार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए हैं. जिसमें अब तक केवल 2,961 ही कोरोना पाॅजिटिव के सामने आए हैं. शेष लोग स्वस्थ्य हो चुके है और 24 लोगों की अब तक मौत भी हुई है.

कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.1 प्रतिशत

बिलासपुर का पाॅजिटिविटी रेट 4.1 प्रतिशत है. बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंद्र का कहना है कि बिलासपुर में इन दिनों कोविड-19 के 14 मामले एक्टिव हैं. पिछले दिनों विभाग ने स्कूलों में भी कोरोना के टेस्ट करवाए थे. अभी भी हर दिन 200 से 300 टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दुर्लभ वन्य प्राणियों की सैरगाह बना हिमाचल, मिली ये सुखद खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details