हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर की 86 वर्षीय वृद्धा ने पीएम रिलीफ फंड में स्वेच्छा से दिया 1 लाख 11 हजार रूपए का चेक - काशू देवी न्यूज

स्वतंत्रता सैनानी स्व. केदारू राम की पत्नी काशू देवी ने स्वेच्छा से 1 लाख 11 हजार रूपए का चेक पीएम रिलीफ फंड में दिया. 86 वर्षीय काशू देवी ने बताया कि वह हमेशा ही समाज सेवा से जुड़े हुएकार्य करती रहती हैं. उन्होंने बताया कि वह दूसरे लोगों को भी समाज सेवा और मानवीय भलाई करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं.

bilaspur news, बिलासपुर न्यूज
86 वर्षीय काशू देवी

By

Published : May 7, 2020, 12:03 PM IST

बिलासपुर: तरेडा (हवाणी कोल) गांव की काशू देवी ने पीएम रिलीफ फंड में स्वेच्छा से 1लाख 11 हजार रूपए का चेक दिया. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है. इस संकट की घड़ी में लोग भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं.

स्वतंत्रता सैनानी स्व. केदारू राम की पत्नी काशू देवी ने स्वेच्छा से 1 लाख 11 हजार रूपए का चेक पीएम रिलीफ फंड में दिया. 86 वर्षीय काशू देवी ने बताया कि वह हमेशा ही समाज सेवा से जुड़े हुएकार्य करती रहती हैं. उन्होंने बताया कि वह दूसरे लोगों को भी समाज सेवा और मानवीय भलाई करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं.

वीडियो.

काशू देवी ने कहा कि वह धार्मिक कार्यों में भी सहयोग प्रदान करती रहती हैं और नियमित रूप से प्रतिवर्ष भागवत और लंगर का आयोजन करती हैं. उन्होंने बताया कि आज तक उन्होंने 7 मन्दिरों का निर्माण किया है जिसमें राम मन्दिर, माता जाल मन्दिर, शिवजी भेले नाथ मन्दिर, राधे श्याम मन्दिर, हनुमान जी का मन्दिर, भैरोंजति मन्दिर और शनिदेव का मन्दिर व 6 कमरे सराएं, लंगर हाल और3 रसोईघरों का निर्माण किया है.

86 वर्षीय काशू देवी

वहीं, काशू देवी ने लोगों से आग्रह किया है कि जो कुछ भी बन पाए संकट की इस घड़ी में स्वेच्छापूर्वक दान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details