हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में मतदाताओं की सतर्कता से मिला मतदान का अधिकार, वोटर्स का बढ़ा आंकड़ा - District Election Commission news

2288 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने मतदाता अधिकार के तहत आवेदन किया. जिला निर्वाचन आयोग की ओर से इन मतदाताओं को नियमानुसार अपनी अनुमति भी प्रदान कर दी है. उधर इस बारे में जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला ने बताया कि कई ऐसे मतदाता थे, जिन्होंने मताधिकार के तहत आवेदन किया था. चुनाव आयोग के समक्ष इन आवेदनों को रखा गया था. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद अब जिला में 2288 मतदाताओं को मतदान करने का मौका मिलेगा.

right to vo
right to vote

By

Published : Jan 13, 2021, 3:26 PM IST

बिलासपुर: पंचायती राज चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मतदाताओं से मतदान का आग्रह करने को लेकर प्रत्याशी पहुंच रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी मतदाता हैं, जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे. लेकिन इन मतदाताओं ने समय रहते अपने मताधिकार को लेकर जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर दिया, जिसके चलते अब इन मतदाताओं को मतदान करने का मौका मिलेगा. अगर ये मतदाता समय रहते इस प्रक्रिया के लिए आवेदन न करते, तो इन्हें मतदान करने से वंचित रह जाते. लेकिन इन मतदाताओं की सतर्कता के चलते अब इन्हें मतदान करने का मौका मिलेगा.

जिला निर्वाचन आयोग ने नियमानुसार निकाली सूचियां

जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन आयोग की ओर से नियमानुसार मतदाता सूचियों को निकाला गया. जिसके चलते बूथ स्तर पर भी मतदाता सूचियों को भेजा गया, ताकि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उस मतदाता को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत आवेदन करना था. जिसके चलते कई मतदाताओं ने नियमानुसार जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर दिया.

2288 लोगों ने मताधिकार के तहत किया आवेदन

2288 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने मतदाता अधिकार के तहत आवेदन किया. जिला निर्वाचन आयोग की ओर से इन मतदाताओं को नियमानुसार अपनी अनुमति भी प्रदान कर दी है. उधर इस बारे में जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला ने बताया कि कई ऐसे मतदाता थे, जिन्होंने मताधिकार के तहत आवेदन किया था. चुनाव आयोग के समक्ष इन आवेदनों को रखा गया था. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद अब जिला में 2288 मतदाताओं को मतदान करने का मौका मिलेगा.

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता

बता दें कि जिला में इस बार करीब तीन लाख मतदाता हैं. इसमें घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत सबसे ज्यादा मतदाता हैं. यहां पर एक लाख 11 हजार मतदाता हैं. वहीं, सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत करीब 76 हजार, झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत करीब 73 हजार, श्री नैनादेवीजी विधानसभा क्षेत्र में करीब 38 हजार मतदाता हैं. श्रीनैनादेवीजी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता हैं, लेकिन अब अन्य मतदाताओं को भी मतदान का अधिकार मिलने के बाद अब यह आंकड़ा बढ़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details