बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने वोल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक को 703 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने रविवार सुबह कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर के बलोह टोल बैरियर के पास नाके के दौरान वोल्वो बस में सवार एक युवक को 703 ग्राम चरस की खेप के साथ पकड़ी है.
कांगड़ा का रहने वाला है आरोपी:बताया जा रहा है कि यह निजी वोल्वो बस एनएलबी-3000 मनाली से दिल्ली जा रही थी. वहीं, आरोपी युवक सोमभेव सिंह कांगड़ा का रहने वाला है. एएनटीएफ टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कार्रवाई के लिए पुलिस थाना घुमारवीं की टीम को सौंप दिया है.
एएनटीएफ कुल्लू की बड़ी कार्रवाई, वोल्वो बस से 703 ग्राम चरस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू
एनटीएफ कुल्लू की टीम ने वोल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक को 703 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान सफलता मिली है. पढ़ें पूरी खबर..
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Nov 19, 2023, 7:09 PM IST
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने हेड कांस्टेबल सुधीर की अगुवाई में रविवार सुबह किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल पलाजा के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान टीम ने मनाली से दिल्ली की तरफ जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो बस में बैठा एक युवक टीम को देख बुरी तरह से घबरा गया. जब टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 703 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिसके बाद टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर घुमारवीं थाना की पुलिस टीम को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें:चिट्टे के साथ पकड़ा गया अफ्रीकी नागरिक पुलिस रिमांड पर, नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी कुल्लू पुलिस